अमरावतीमहाराष्ट्र

भूतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों को खिचडी का वितरण

हर साल सावन माह उमडती है भीड

धारणी/दि.3-तहसील का भूतेश्वर महादेव मंदिर भक्तों का आस्थास्थल है. सावन माह में मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों की भीड उमडती है. इस साल भी हर सोमवार को भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित रहकर दर्शन का लाभ ले रहे है. मंदिर में आने वाले भक्तों को नेहरू नगर मित्र मंडल व भूतेश्वर महादेव मंडल की ओर से साबूदाना खिचडी का वितरण किया जाता है. सावन माह के दूसरे सोमवार को किशोर राठोड की ओर से 51 किलो साबूदाना खिचडी का प्रसाद भक्तों को बांटा गया. प्रसाद का वितरण का लाभ सैकडों भक्तों ने लिया.

Back to top button