अमरावती

50 अंध परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर का वितरण

भारतीय अंधजन विकास पुर्नवसन संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.7 – स्थानीय दंत महाविद्यालय मार्ग पर स्थित भारतीय अंधजन विकास व पुर्नवसन संस्था तथा डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की ओर से 50 से अधिक अंध परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया गया.
इस अवसर पर संपादिका मधु बंग के हस्ते 50 से अधिक अंध परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए. इस समय शाकीर नायक, धनंजय गुलदेकर, उपमहापौर कुसूम साहु, सुदर्शन गांग, डॉ. कुशल झंवर, इनरवील क्लब की अध्यक्षा श्रद्धा गहलोद, अहिल्या महिला परिषद अध्यक्षा शारदा ढवले, जेसीआई अध्यक्ष रविंद्र निंबालकर, डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया, प्राचार्य ए.एस.वी. शिरभाते, सहदेव गोले, राजू डांगे, दीपक दारवेकर, सुरेश गटलेवार उपस्थित थे.

Back to top button