14 को मानव सेवा उर्जा पुरस्कार का वितरण
पत्रवार्ता में ईसीई इंडिया फाउंडेशन ने दी जानकारी
* अकोला के उत्कर्ष शिशु गृह व गायत्री बालिका गृह को किया जाएगा पुरस्कृत
* पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे व डॉ. मंदाकिनी आमटे के हाथों दिया जाएगा पुरस्कार
अमरावती/दि.2 – विगत 15 वर्षों से सौर उर्जा के क्षेत्र में कार्यरत ईसीई इंडिया एनर्जिज प्रा. लि. कंपनी द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का वहन करने हेतु स्थापित ईसीई इंडिया फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष मानव सेवा उर्जा पुरस्कार प्रदान किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष आगामी 14 दिसंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मानव सेवा उर्जा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ख्यातनाम समाज सेवी पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे व डॉ. मंदाकिनी आमटे के हाथों अकोला के उत्कर्ष शिशु गृह व गायत्री बालिका गृह को मानव सेवा उर्जा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में ईसीई इंडिया फाउंडेशन की ओर से दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, एमएसएम अंतर्गत पंजीकृत ईसीई इंडिया एनर्जिज प्रा. लि. द्वारा अमरावती एमआईडीसी में सौर पैनल उत्पादन का काम किया जाता है तथा कंपनी द्वारा आज तक 500 लोगों को प्रत्यक्ष व 3 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. साथ ही भविष्य में 10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का नियोजन है. व्यवसायिक क्षेत्र में प्रगती करने के साथ ही कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु ईसीई इंडिया फाउंडेशन की स्थापना की है. जिसके तहत 50 अनाथ बच्चों की कक्षा पहली से बारहवीं तक की पढाई का पूरा खर्च उठाया जाता है. साथ ही वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर जैसे विभिन्न उपक्रम चलाते हुए अतुलनीय सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों को सम्मानित व पुरस्कृत करने हेतु 3 वर्ष पहले मानवसेवा उर्जा पुरस्कार प्रदान करने की परंपरा भी शुरु की गई. जिसके तहत 1,01,001 (एक लाख एक हजार एक) रुपए की सहयोग राशि के साथ ही मानपत्र व सम्मान चिन्ह समारोहपूर्वक प्रदान किया जाता है, ताकि अन्यों को भी समाजसेवा करने हेतु प्रोत्साहन मिले. इसी परंपरा के तहत आगामी 14 दिसंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मानवसेवा उर्जा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें समाजसेवा हेतु नावालौकिक प्राप्त डॉ. आमटे दम्पति के हाथों उत्कर्ष शिशु गृह व गायत्री बालिका गृह संस्था को तीसरा मानवसेवा उर्जा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही इस आयोजन में डॉ. प्रकाश आमटे का खुला साक्षात्कार भी लिया जाएगा, ताकि उनके विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों द्वारा आगामी 14 दिसंबर को शाम 4 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है. इस पत्रवार्ता में अनंत कौलगीकर, डॉ. अविनाश मोहरील, उदय पर्वतकर, अमित अरोकर, समीर काले, प्रवीण वानखडे, शेखर जोशी, सोपान गोडबोले, स्वप्निल चांदने व तेजस ताथोड आदि उपस्थित थे.