अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्रीष्मकाल में राहगीरों को मसाला छांछ का वितरण

अमरावती अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती/दि. 23 – राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनी महाराज की प्रेरणा से अमरावती अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा ग्रीष्मकाल के इस मौसम में दिनोंदिन बढते तापमान को देखते हुए राहगीरों की सुविधा के लिए गांधी चौक स्थित चंद्रकांतभाई दामाणी के अंबा स्टोर्स, हैंडीक्राप्ट सेंटर से 650 ग्लास मसाला छांछ का वितरण किया गया.

अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा कम्युनिटी हेल्प के ग्रीष्मकालीन सेवा उपक्रम अंतर्गत ‘मेगा छांछ वितरण प्रकल्प’ का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र, महाप्रभावक श्री उवसग्गहरं स्तोत्र एवं अर्हम मंत्रोच्चार से किया गया. नीताबेन कारिया परिवार व अर्हम सेवको ने छांछ वितरण की सेवा प्रदान की. कडी धूप में मार्ग से गुजरनेवाले नागरिक, श्रमिक, मजदूर, बालक, साईकिल सवार, वाहन चालक, रिक्शा चालक आदि ने ठंडी मसाला छांछ पीकर थोडी राहत महसूस की. ठंडी छांछ पिने के बाद गर्मी के इस मौसम में कडी धूप में उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी. इस उपक्रम का लाभ मुंबई कांदिवली नमिताबेन मनसुखलाल गोहील परिवार और अमरावती के नीताबेन कारिया परिवार ने लिया. इस अवसर पर चंद्रकांतभाई दामाणी, निमिशभाई दामाणी परिवार ने अपने प्रतिष्ठान के समक्ष स्टॉल लगाने की सुविधा देकर प्रतिष्ठान के अनिकेत दांडेकर, संगीता राऊत, गौरव स्वर्गे के साथ मिलकर सेवा भी प्रदान की. अर्हम सेवको ने आभार व्यक्त करते हुए उनके हृदय में बसे दया, करुणा, मानवता के श्रेष्ठ गुणों की अनुमोदना की. सेवा का सन्मार्ग बतानेवाले परम गुरुदेव के चरणो में अनंत उपकार वंदना प्रेषित की.

Back to top button