अमरावती

अचलपुर थाने में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण

क्रेडिट अ‍ॅक्सेस ग्रामीण लिमिटेड का उपक्रम

परतवाड़ा/दि.1 – कोरोना काल में अपने जान की परवाह किये बगैर पुलिस प्रशासन अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसा करते समय पुलिस को भी कोरोना का संसर्ग होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट अ‍ॅक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की परतवाड़ा शाखा व्दारा अचलपुर थाने में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया. कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए विषाणु को रोकने के लिये उपाययोजना की जा रही है. इसके लिये स्वास्थ्य, स्वच्छता, पुलिस आदि यंत्रणाओं के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना योध्दा के रुप में काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसलिए क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की परतवाड़ा शाखा व्दारा अचलपुर थाने में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया.
इस समय थानेदार सेवानंद वानखडे, पीएसआय राजेश भालेराव सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व क्रेडिट एक्सेस लि. के एरिया मैनेजर मंगेश लवनकर, पुरुषोत्तम चौधरी,रमेश पवार, आकाश ढोके, निलेश धानोकार,पंकज आलने,संदीप बालपांडे,राजेन्द्र बोडके, आशीष रॉय, रविकुमार गणवीर, संदीप तायडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button