अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – कोराना महामारी का प्रकोप टालने के लिए मास्क का उपयोग करना आवश्यक है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महामार्ग नंबर-६ पर शनिवार १७ अक्तूबर को मारवाडी युवा मंच और महामार्ग पुलिस के सहयोग से वाहन चालकों को मास्क व सैनिटाईजर का वितरण किया गया. यहां बता दें कि चहुंओर कोरोना महामारी ने कहर बरपाने का काम किया है. बाहरी राज्यों से लंबी दूरियों से माल की ढूलाई करनेवाले वाहन चालकों पर कोरोना का प्रकोप ना हो इसके लिए वाहन चालकों को मास्क का वितरण किया गया. इसके अलावा सैनिटाईज का वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में जनजागृति की गई. इस अवसर पर नागपुर अकोला महामार्ग क्रमांक-६ पर स्थित महामार्ग पुलिस मदद केंद्र नागझिरा बडनेरा के प्रभारी अधिकारी सुगत पुंडगे, पुलिस कर्मचारी वासुकर, अनिल , सुधीर राऊत, मंगेश रौराले, सचिन मोहकर, अंकुश पायघन, युवा मंच के संकेत गोयनका, अमित मंत्री, भूषण हरकूट, मोहित सारडा, प्रदीप अग्रवाल, पीयूष गोयनका आदि उपस्थित थे.