अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – कोरोना महामारी के चलते देश का हर एक नागरिक परेशान है. इस महामारी से बचाव के लिए मास्क का नियमित उपयोग करना, सोशल डिस्टेसिंग और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना ही एकमात्र उपाय है लेकिन लोग इसमें भी लापरवाही बरतते नजर आ रहे है. जिसके चलते यह महामारी कम होने की बजाय विकराल रुप धारण कर रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए अमरावती के श्री माहेश्वरी सेवा मंच ने हनुमान जयंती के दिन टाकरखेडा शंभु के बहूरूपी बने हनुमान दीपक औंढकर के हाथों मास्क का वितरण कर जनजागृति का कार्य किया गया. रवि नगर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के मुख्य श्री सीतारामजी को मास्क हनुमान भगवान से मास्क पहनाकर शुरू हुए इस अभियान में एकवीरा हनुमान मंदिर गौरक्षण चौक, राजकमल चौक, चित्रा चौक पर मास्क का वितरण हुआ. हनुमानजी को मास्क वितरित कर नागरिकों में कोतहूल देखा गया और कई लोगों ने हनुमान जी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस गंगा जमुना तहजीब का एहसास भी हुआ. कई मुस्लिम भाईयों ने स्वयं आकर मास्क पहने. इस वक्त संस्था के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने कोरोना को भगाना हो तो मुंह पर मास्क, 2 गज की दूरी, हाथ धोना जरूरी का संदेश प्रत्येक को देकर इस महामंत्र से ही भारत से कोरोना दूर भगाना यह संदेश दिया.
इस वक्त माहेश्वरी सेवा मंच परिवार के कार्यक्रम संयोजक प्रमोद राठी, अमित मंत्री, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, रोषण सादाणी, संजय भुतडा, मोहित सारडा के साथ ही साथ रविनगर संकट मोचन हनुमान मंदिर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.