अमरावती
वडरपुरा, परिहारपुरा में विविध विकास कायों का भूमिपूजन
पार्षद माला देवकर ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – प्रभाग क्रं. 10 वडरपुरा, परिहारपुरा यहां आज विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन पार्षद माला योगेश देवकर के हस्ते किया गया. यहां नालियों के निर्माण कार्य व कांक्रीट रास्ते के लिए पार्षद माला योगेश देवरकर ने निधि उपलब्ध करवाई.
नाली व कांक्रीट रास्ते की इस परिसर में अत्यंत आवश्यकता थी जिसमें नागरिकों व्दारा पार्षद माला देवकर से मांग की गई थी. माला देवकर के व्दारा यहां निधि उपलब्ध करवाए जाने पर और आज विकास कार्यो का भूमिपूजन किए जाने पर प्रभाग के नागरिकों ने अभिनंदन किया. इस अवसर पर परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.