अमरावती प्रतिनिधि/ दि.2 – हिन्दु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे की जयंती विगत 23 जनवरी को पूरे राज्यभर में मनाई गई. इसी कडी में बीते 31 जनवरी को गडगडेश्वर प्रभाग के अंबा विहार के महारूद्र हनुमान मंदिर के प्रागंण में युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटिल के नेतृत्व में विकलांग बंधुओं को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पराग गुडधे, राजेश वानखडे, सुनील खराटे, प्रशांत वानखडे, मनीषा टेंभरे, प्रशांत जाधव, सुनील राउत,सुवर्णा राउत, बालासाहब सावरकर, पातशे महाराज, राजेश देशमुख, वसंत गौरखेडे, प्रवीण अब्रुक, पंजाबराव तायवाडे मौजूद थे. इस समय कोरोना काल मेंं अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा देनेवाले पुलिस कर्मचारी, मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी व आशा वर्करो का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन अजिंक्य सावरकर ने किया. सफलतार्थ प्रियंका गुल्हाने, ठाकुरताई, रेखाताई गुजर, गुरूमाउली बचतगट, नितीन बोरेकर, टोम्पे बाप्पु, वानखडे, सुनील काले, गणेश हाडके, ऋषि मालोदे, विकी वालेकर, बाला कास्लीकर, रामहरीभाउ ओलोकार, बल्लुभाउ धावडे, शाम कंधे, कुंदन सूर्यवंशी, गजुभाई हाडके, अमोल सिरस्कर, प्रथमेश पिंपले,नाईक, धीरज हाडके, सूरज गावंडे, अंकुश धोटे, सुनील लोथे, गोकुल पिंपलकर, कामनापुरे बाप्पू, राजू धोटे, रवि इंगोले, राजू पांडे, संजु पार्डर, प्रमोद भाउ चव्हाण, सागर माहुलकर , मनीष अवडीकर, सुधीर ढोके, कामेश साहू, वैभव बगमारे, विक्की राव, प्रज्वल वलसे, अमित तुपटकर, संजुभाउ चालीसगांवकर, संदीप ठाकरे, निलेश लाकडे, संदीप गुल्हाने, संतोष मनोहर, विनोद नागपुरे, गुड्डू सातोकर आदि ने प्रयास किए.