अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – संत गोरोबा काका समाजोन्नति बहुउद्देशीस समिति की ओर से शिक्षा, उद्योग और आपसी सहयोग से ग्रामोध्दार की विरासत ली है. इसी उपक्रम अंतर्गत चिखलदरा तहसील के 100 घरों में रहने वाले किचाटी के आदिवासी कोरकू गांव के 450 समाज बंधुओं को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इसके अलावा 17 नवविवाहित दम्पति को जरुरी सामग्री देकर उनको शुभकामनाएं दी गई. इस समय नवनिर्वाचित ग्राम सदस्य, पुलिस पाटिल, आशा वर्कर्स और समाज सेवकों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजोन्नति समिति के अध्यक्ष पंजाबराव काकडे ने की. इस अवसर पर श्रीराम कोल्हे, विदर्भ कुंभार समाज समिति के अध्यक्ष डॉ.संजय सालवीकर, समाजोन्नति समिति के कार्याध्यक्ष प्रा.सुरेश नांदुरकर, संतोष सरोदे, डॉ.सुधाकर शेंडोकार, बालकृष्ण महानकर, सतीश गावंडे, प्रभा भागवत, सुरेंद्र सरोदे, निर्मला नांदुरकर, प्रा.दिलीप आपुतकर, अविनाश खोपे, शिंदे, खोबरे, प्रकाश चांदुरकर, संजय काकडे , प्रवीण काकडे, डॉ.दिलीप पाटिल, रामदास बोनके, डॉ.यशवंत देशमुख, डॉ.प्रभाकर मेहरे, सुनील व सुषमा कलसकर, वैषाली नांदुरकर, मंदा काले, वैशाली सरोदे, माला गावंडे, सविता कोल्हे, राजेंद्र मांगुलकर आद मौजूद थे. कार्यक्रम में संस्था के उपक्रमों की जानकारी दी गई. इसके बाद दत्तझिरी के दत्तप्रभु देवस्थान को भेंट दी गई. कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ.श्रीराम कोल्हे, डॉ.पाटिल, डॉ.देशमुख, डॉ.आजनकर, बोनके, चिचाटी गांव के दिनेश, मुख्याध्यापक वैद्य, अनिता धवे ने प्रयास किया.