अमरावती

जरुरतमंदों को सामग्री का वितरण

भागचंद बजाज स्मृति पर आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – स्वर्गीय भागचंद बजाज की स्मृति उपलक्ष्य में जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर गोेqवद कासट, डॉ.रqवद्र कासट, प्रदीप कासट, रोहित बजाज, जयराज बजाज, मधुकांता बजाज, रेखा बजाज, सुभाष बजाज, सुनील बजाज, मुकबधीर विद्यालय की प्राचार्या भावना पसारकर, रिजवान पटेल, भारतीय अंधजन संगठन के शाकीर नायक, नवनाथ इंगोले, गोरे आदि मौजूद थे. इस दौरान एक हाथगाडी, एक साइकिल, एक मोबाइल, एक ब्रेल लिपी की किताब, राशन, राशन के लिए मदद, ड्रोन मशीन, सिलाई मशीन का वितरण किया गया.

Back to top button