ताराबाई गाढवे के जन्मदिन पर दवाई का वितरण
गरीबों को सहायता पहुंचाने मनपा के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई दवाई
अमरावती/दि.2- स्वास्थ्य विभाग में सेवा कर चुकी ताराबाई गाढवे ने अपना 75वां जन्मदिन होटल रंगोली पर्ल में अभिनव तरीके से मनाते हुए गरीबों की सेवा के लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग को दवाई सौंपी. ताकि गरीबों को यह दवाई नि:शुल्क मिल सके.
ताराबाई गाढवे ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मित्र परिवार के मार्गदर्शन में हाल ही बडे अभिनव तरीके से होटल रंगोली पर्ल में मनाया. ताराबाई व्दारा स्वास्थ्य विभाग में सेवा किए जाने से उनका स्वास्थ्य से अभी भी नाता जुडा है. नौकरी पर कार्यरत रहते स्वास्थ्य विभाग में सेवा देते समय गरीब नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के साथ दवाई भी मिलना आवश्यक रहता है. इसका अनुभव ताराबाई को रहने से उन्होंने अपना 75वां जन्मदिन मनाते हुए इस बात का ध्यान रखा. परिवार व मित्रगणों व्दारा उनकी पशु आहार तुला की गई. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में प्रज्योत जैन, रंजनाताई धानोरकार, मधुकर असलमोर, वी.पी. चव्हाण, दानवे सहित संपूर्ण परिवार के सदस्य, मनपा के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ. विशाल काले, डॉ. फिरोज खान, गजेंद्र देशमुख के मार्गदर्शन व मौजूदगी में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले को गर्भवती महिलाओं के लिए लगने वाली विटामीन, कैल्शीयम की गोलियां और प्रोटिन पॉऊड के डिब्बे आदि दवाईयां सौंपी गई. इस अवसर पर मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के हाथो ताराबाई गाढवे का प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.