अमरावतीमहाराष्ट्र

रोजगार सेवकों को मोबाइल टेब वितरण

अमरावती/दि.25-आज भातकुली पंचायत समिति में विधायक रवि राणा की प्रमुख उपस्थिति में अमरावती व भातकुली तहसील में संपूर्ण रोजगार सेवक को मोबाइल टेब वितरण तथा रोजगार सेवक को उचित तरीके से शासन द्बारा दिए गये सिस्टम का उपयोग करने पर विधायक साहब की ओर से रोजगार सेवक को 5001 रूपए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा. रोजगार सेवक को रेगुलर करने के लिए विधायक रवि भाउ राणा ने शासन से मांग की तथा मजदूर वर्ग का वेतन 200 रूपए से 500 रूपए किया जाये. इस कार्यक्रम में उपस्थित गट विकास, भातकुली अधिकारी बोरखडे, विस्तार अधिकारी तेलंग साहेब, आशीष कावरे, मयूरीताई कावरे, सुमित खंडारे, अमरावती व भातकुली तहसील के संपूर्ण रोजगार सेवक पंचायत समिति अधिकारी वर्ग उपस्थित थे.

Back to top button