
अमरावती /दि.16-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती निमित्त युवक कांग्रेस ने रह साल की तरह इस साल भी बाबासाहेब को अभिवादन करने के लिए आने वाले हजारों अनुयायियों को ‘मोहब्बत का शरबत’ वितरित किया. इस अवसर पर सांसद बलवंतराव वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विदर्भ मतदार के संपादक तथा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, औद्योगिक सेल के जिला अध्यक्ष समीर जवंजाल के हाथों शरबत का वितरण किया गया. इस उपक्रम द्वारा बाबासाहेब के विचार और उनका समाजकार्य नवयुवकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. युवक कांग्रेस की ओर से युवक कांग्रेस भविष्य में ही ऐसे ही सामाजिक उपक्रम चलाए जाएंगे, यह विश्वास इस समय व्यक्त किया गया. इस समय अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव देशमुख,
एनएसयुआय शहराध्यक्ष संकेत साहू, गुड्डू हमीद, सागर कलाने, सागर यादव, आशिष यादव, असलम सलाट, धनंजय बोबडे, आकाश
गेडाम, संकेत भेंडे, मोहीत भेंडे, शुभम बांबल, श्रेयस धर्माले, कृणाल
गावंडे, प्रियल मोहोड, ओम कुबडे, वेदांत केने, अंकुश टोपले, निसार
शेख, जुबेर खान सहित युवक कांग्रेस व एनएसयुआय के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.