अमरावती

एमपीएससी, यूपीएससी स्पर्धा परीक्षा पुस्तक का वितरण

शक्ति फाउंडेशन का शैक्षणिक उपक्रम

अचलपुर प्रतिनिधि/दि. १५ – स्थानीय पुलिस स्टेशन स्थित अभ्यासिका में एमपीएससी, यूपीएससी स्पर्धा परीक्षा पुस्तक का वितरण शक्ति फाउंडेशन द्वारा किया गया. इस अवसर पर शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक ठाकुर बंधुओं ने कहा कि शिक्षा बाघिन का दूध है.
जिसे पीने के पश्चात इंसान गरजरता है. अभ्यासिका को किसी प्रकार के साहित्य की आवश्यता पडने पर शक्ति फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी. इस समय अचलपुर पुलिसस्टेशन के पीआय सदानंद वानखडे, शक्ति फाउंडेशन के माणिक गडरेल, राम बघेल, पवन जडिए, नितिन कुरोठिया, रोशन बडगुजर, निगम बडगुजर उपस्थित थे.

Back to top button