अमरावती/दि.14– जे. का रंजले गांजले त्यासी म्हणे जो आपुले इस अभंग के अनुसार अकोला के एक अवलिया गत 18 वर्षो से गरीब, वंचित, उपेक्षित लोगों का दिवाली पर सहयोग कर उनकी दिवाली अच्छी तरह करने का मानस बनाया ह हर साल की तरह इस साल भी इकट्ठा हुई रद्दी बेचकर मिले पैसे व कुछ दाताओं के सहयोग से स्वराज फाउंडेशन के पुरूषोत्तम शिंंदे ने जरूरतमंद को नये कपडे व फराल का वितरण कर उनकी दिवाली अच्छी की.
हर साल अपने सहयोगियों के साथ दिवाली के पहले दिन गरीबों को कपडे व फराल का वितरण का उपक्रम शुरू किया गया.
इस अंतर्गत जठारपेठ भाग में गजानन महाराज मंदिर परिसर मोठी उमरी, श्मशान भूूमि के पीछे का परिसर, सातव चौक, जिला स्त्री अस्पताल,सर्वोपचार अस्पताल परिसर, अनिकट, जरूरतमंद को कपडे व फराल का वितरण किया गया. लक्ष्मीपूजन व भाईदूज के दिन शहर के विविध जगह पर यह उपक्रम चलाया गया. पुरूषोत्तम शिंदे को इस काम में संदीप दाभाडे, शंतनू शिंदे, अक्षय खाडे, सचिन व स्वप्निल का सहयोग रहा.