अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्राओं को नोटबुक का वितरण

अमरावती/दि.8-श्री यशवंत बाबा विद्यालय पवनी सक्राजी में प्रा. भास्करराव कोहले की ओर से उनकी पत्नी स्व. ज्योति कोहले की स्मृति में जरूरतमंद व होनहार छात्रों को नोटबुक का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्याध्यापक नामदेवराव अढाउ ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मुख्याध्यापक रामदास चोरोडे, डॉ. यादवराव राउत, पूर्व सरपंच बाबाराव हुरडे, प्रा.अर्जुन कोहले उपस्थित थे. प्रस्तावना मुख्याधपक उमेश निस्ताने ने रखी. संचालन कराले ने किया. आभार वंजारी ने माना.

Back to top button