अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में ओआरएस व जिंक गोलियों का वितरण

उपजिला अस्पताल ने मनाया डायरिया नियंत्रण पखवाडा

मोर्शी/दि.18-उपजिला अस्पताल मोर्शी अंतर्गत शहर के आंगनवाडी शास्त्रीनगर, पानी की टंकी, सोलो बिल्डिंग, रामजीबाबा नगर में डायरिया नियंत्रण पखवाडा मनाया जा रहा है. वैद्यकिय अधीक्षक डॉ.प्रमोद पोतदार तथा वैद्यकिय अधिकारी सचिन कोरडे के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे पखवाडे में नागरिकों का मार्गदर्शन किया जा रहा है. इस समय अधिपरिचारिका जयश्री मोरे ने ओआरएस सोल्यूशन तैयार करने का प्रात्यक्षिक दिखाया. व उपस्थित अभिभावकों को डायरिया के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दी. एएनएम कल्पना पंधरे, अर्चना पवार, भारती राउत, पुष्पा पंधरे ने हाथ धोने संबंधी प्रात्यक्षित कर दिखाया और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी. इस समय स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलूरे, प्रशांत बेहरे ने सहभागिता दर्ज की.

 

Related Articles

Back to top button