विवाह समारोह में मेहमानों को पौधों का वितरण
दर्यापुर के बाराखोली में मुस्लिम समुदाय का सामाजिक उपक्रम
दर्यापुर/दि.30- पौधारोपण समय की आवश्यकता है. दिनोंदिन बढता तापमान और निर्माण हुई जलकिल्लत को देखते हुए सभी तरफ पौधारोपण कर उसका संवर्धन करने की आवश्यकता है. इसी कारण विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में एक पौधा लगाने का आवहान मुस्लिम समुदाय की तरफ से किया गया है. साथ ही विवाह समारोह में भी पौधों का वितरण किया जा रहा है. यह सामाजिक कार्य दर्यापुर के बाखोली में अब्दुल जमील के बेटी के विवाह में भी देखने मिला.
कोरोना महामारी के कारण अनेको को अपनी जान गंवानी पडी. उन्हें पर ऑक्सीजन न मिलने से जान से हाथ धोना पडा है. इस कारण सभी को इस कारण सभी को एक पौधा लगाने का आहवान मुस्लिम समुदाय की ओर से किया जा रहा है. दर्यापुर के बाराखोली में अब्दुल जमील की बेटी का विवाह हाल ही संपन्न हुआ. दुल्हेराजा रियाजउल्ला खान जबीउल्ला खान ने पर्यावरण मित्र सैय्यद की प्रेरणा से पौधारोपण का कार्य दर्यापुर में विवाह अवसर पर संपन्न हुआ. विवाह में लोग अनेक भेंट वस्तु देते है. लेकिन अकोट के पर्यावरण मित्र सैय्यद अहमद ने दुल्हे को पौधा भेंट देकर उसी के हाथ से परिसर में पौधारोपण करवाया. सभी समाज मेें यह संदेश पहुंचे और अन्य लोगों को इससे प्रेरणा मिले इस दृष्टि से यह कार्य किया. साथ ही यह पौधा भेंट देने की प्रथा किसी भी समाज के विवाह समारोह में शुरु रहेगी ऐसा सैय्यद अहमद ने कहा. नवदंपति व्दारा पौधारोपण कर अपने जीवन की नई शुरुआत की गई. इस अवसर पर जबीउल्ला खान, मो. सलीम इनामदार मो. गफ्फार इनामदार, तबारक खान, सैय्यद वासिक, मो. तौहीद इनामदार, अकील शाह, शेख वसीम अलीउल्ला खान, मो. मुजाहिद इनामदार, सोहेल शाह, ताबिश खान मो. सोहेल इनामदार आदि उपस्थित थे.