अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राम दुनी में घटिया पोषण आहार का वितरण

ग्रामवासियों ने बालविकास अधिकारी से की शिकायत

धारणी/दि.24– धारणी तहसील के ग्राम दुनी की आंगनवाडी में बालकों को घटिया व कालबाह्य पोषण आहार वितरित किए जाने की शिकायत अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने 22 फरवरी को एकात्मिक बालविकास कार्यालय में दी है. शिकायत में कहा गया है कि, पोषण आहार में दी गई पूरक पोषाण आहार किट पूरी तरह घटिया व कालबाह्य है. तथा सभी सामग्री खुली अवस्था में है. सामग्री के पैकेट पर प्रमाणित होने का लोगो भी नहीं है. इस संबंध में ध्यान देकर संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि, आहार कीट का पूरा माल 2019 में पैकिंग हुआ दिखाई देता है. एक्सपायर माल की आपूर्ति मेलघाट के आदिवासियों को की जा रही है. घटिया पोषण आहार के सेवन से बालकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो सकता है. जो माल सप्लायर्स कंपनी है, उनके साथ अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत होने का आरोप किया जा रहा है. पुराने माल का भंडारण कर 2024 में आपूर्ति की है, यह गंभीर चिंता की बात है. 2017-18 से अब तक दुनी केंद्र के जननी सुरक्षा योजना की रकम नहीं मिली. इस योजना में भ्रष्टाचार होने का आरोप भी ग्रामीण लगा रहे है. इस संबंध में जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

* नया आहार वितरित करेंगे
विगत एक माह से आंगनवाडी सेविकाओं का आंदोलन शुरु था, जिसकी वजह से पोषण आहार खराब हुआ है. घटिया आहार का वितरण न करने के आदेश दिए है, बावजूद इसके दुनी के आंगनवाडी केंद्र में आहार वितरित किया गया. एक्सपायर नमक नष्ट करने के आदेश भी उन्हें दिए है. अब पुराना आहार वापस लेकर नया आहार वितरित किया जाएगा.
-अनिल चव्हाण, बालविकास प्रकल्प अधिकारी,
धारणी.

Related Articles

Back to top button