अमरावती

कोरोना योध्दाओं को सुरक्षा किट का वितरण

जि.प. सदस्य वासंती मंगरोले का उपक्रम

चिखलदरा/दि.9 – कोरोना महामारी ने संपूर्ण विश्व को हिलाकर रख दिया है. इस बीमारी का हमारे चिकित्सक बखूबी सामना कर रहे है. पिछले सवा साल से अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य, पुलिस, वन, नप, जिप व पंस के अधिकारी और कर्मचारी सेवा दे रहे है. उनकी सुरक्षा को सर्वपरी मानकर चिखली सर्कल की जिप सदस्या वासंतीताई मंगरोले (राणावत) ने सेवाभावी उपक्रम चलाते हुए सभी को सुरक्षा किट का वितरण किया.
महाराष्ट्रप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्वविधानसभा अध्यक्ष नाना पटोल के जन्मदिवस पर यह उपक्रम चलाकर बधाईयां दी. कोरोना की दूसरी लहर नेविक्राल रुप धारण किया था. शहर की तुलना में कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण में अधिक कहर बरपाया.
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में योद्धा की भूमिका निभाने वाले अनेक लोग संक्रमण का शिकार हुए और कुछ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा. कोरोना काल में अपने परिवार से दूर संक्रमण के चक्रव्यूह में सेवा देनेवाले हर योद्धा की सुरक्षा को मद्देनजर जिप सदस्या वासंतीताई मंगरोले ने सभी को सुरक्षा कीट प्रदान की. नगरपालिका के ए-टू- झेड अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत समिति के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस दल व वनविभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को अपने हाथों से सुरक्षा कीट प्रदान की. इस कीट में अत्यंत उच्च दर्जा का मास्क, सैनिटाईजर का समावेश है. इस उपक्रम को चलाने वाली वासंतीताई मंगरोले ने बताया कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. तीसरी लहर दस्तक देने को बेताब है. कोरोना योद्धा अगर सुरक्षित रहेंगे तो, समाज सुरक्षित रहेगा. प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने के साथ-साथ दो गज दूरी, मास्क जरुरी, और बार-बार हाथ धोना, यह त्रिसूत्री अपनाने का आवाहन करते हुए सभी नागरिकों को कोरोना टीका लेने की सलाह दी.
इस समय व्दारका मेटकर, राजकुमार राजणे, दीपक शेलेकर, पंस सदस्य अविनाश मेटकर, रणजीत मेटकर, बशिर भाई, धर्मेश मेटकर, प्रेमदीप डोंगरे, कस्तुरे, अर्जुन झारकर, प्रमोद वानखडे, विनोद मंगरोले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button