अमरावतीमहाराष्ट्र

होली निमित्त पूरणपोली का वितरण

सत्यसाई संगठना का उपक्रम

अमरावती /दि.17– भगवान श्री सत्यसाई भगवान के 100 वें जन्मदिन निमित्त 13 मार्च को सत्यसाई सेवा समिति अमरावती की तरफ से पूरणपोली का वितरण शहर में किया गया.
भगवान श्री सत्यसाई बाबा का इस वर्ष 100 वां जन्मशताब्दी समारोह संपूर्ण विश्व के 120 देशों में मनाया जा रहा है. इस निमित्त अनेक कार्यक्रम प्रत्येक संगठना अपने स्तर पर कर रही है. इस निमित्त अमरावती संगठना की तरफ से अनेक कार्यक्रम लिये जा रहे है. इसमें एक महत्व का कार्यक्रम यानि नारायण सेवा है. जिन लोगों को खाना नहीं मिलता अथवा खाना मिलने के लिए इंतजार करना पडता है. ऐसे लोगों को खाना देना और तृप्त करना ही नारायण सेवा कहा जाता है. सत्यसाई संगठना में होली निमित्त पूरणपोली का वितरण किया. यह सेवा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड तथा सुख शांति वृद्धांश्रम जेवड नगर में की गई. साई भक्तों ने घर बनाये खाने से प्रत्येकी पांच नग सेवा दी. इसमें महिला दिन का समावेश था. कुल 217 नारायण की सेवा की गई. होली निमित्त मिली पूरणपोली बाबत अनेक नारायणों ने समिति के सेवादलों का आभार माना. यह संकल्पना साई भक्त महेश वेरुलकर, संदीप देशमुख और नितिन भाई की थी. मोहन कुलकर्णी, सर्वज्ञ, रुद्रेश, साईश, पर्तीश और मुकूंद काटोले सेवादल के रुप में उपस्थित थे. इस वर्ष बाबा का जन्मशताब्दी वर्ष रहने के कारण पूर्ण वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले है. इसमें नाम स्मरण, रुद्र पठन, भजन, मेडिकल सेवा, मठ्ठा वितरण सेवा, वस्त्रदान सेवा, बालविकास और नारायण सेवा का समावेश है. ऐसी जानकारी संगठना के अध्यक्ष गणेश भांडारवार, समन्वयक भानुदास वाघमारे व जिला युवा अध्यक्ष नवनीत सावरकर ने दी है.

Back to top button