अमरावतीमुख्य समाचार

21 को राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार का वितरण

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.25– देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर दिये जानेवाले राज्य स्तरीय कृषिरत्न पुरस्कारों का वितरण आगामी 21 मई को किया जायेगा. अत: इस पुरस्कार हेतु प्रगतिशिल किसानों व कृषि कंपनियों से प्रस्ताव भेजने हेतु आवाहन किया गया है. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में राजीव कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश साबले ने बताया कि, प्रति वर्ष 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में संस्था द्वारा प्रयोगशील व प्रगतिशिल किसानों का सम्मान किया जाता है. यह परंपरा विगत 16 वर्षों से चली आ रही है. जिसके तहत आज तक 214 प्रगतिशिल किसानों, कृषि कंपनियों, खेतीहर मजदूरों, कृषि वैज्ञानिको, कृषि उद्योजकों, कृषि पत्रकारों तथा महिला किसानों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह पुरस्कार प्राप्त करनेवाले कई किसानों को कालांतर में राज्य सरकार का कृषि पुरस्कार भी प्रदान करने में प्राथमिकता प्राप्त हुई. इस जानकारी के साथ यह भी बताया गया कि, इस वर्ष इस प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार का वितरण मुंबई में किया जायेगा. जिसके लिए समूचे राज्य से 14 प्रगतिशिल किसानों का चयन किया जायेगा. इस चयन हेतु राज्य सरकार की ओर से जीजामाता कृषिभूषण पुरस्कार प्राप्त महिला किसान पूर्णिमा सवाई की अध्यक्षता में छह कृषि विशेषज्ञों की चयन समिती का गठन किया गया है, जो आगामी 30 अप्रैल तक प्राप्त होनेवाले आवेदनों में से पुरस्कार हेतु पात्र रहनेवालों का चयन करेगी. पश्चात पुरस्कार प्राप्त किसानों को सम्मानचिन्ह, स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा, मानधन, प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया जायेगा. पत्रवार्ता में उम्मीद जताई गई कि, इस वर्ष इस पुरस्कार हेतु करीब 300 प्रस्ताव आना अपेक्षित है.
इस पत्रवार्ता में प्रकाश साबले सहित पूर्णिमा सवाई, भैय्यासाहब निचल, पुरूषोत्तम घोगरे, जयसिंहराव देशमुख, प्रा. दिलीप काले, अविनाश पांडे, हेमंत डिके, प्रा. अमर तायडे, विलास सबाने, जावेद खान, समीर जवंजाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button