अमरावती

राम खिचडी का किया गया वितरण

हिंदू हूंकार संगठन का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – हिंदू हूंकार संगठन की ओर से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर के मुख्य चौक चौराहों पर राम खिचडी का वितरण किया गया. बता दें कि शहर में श्री रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से निकाले जाने वाली महाशोभा यात्रा में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के बढते प्रकोप के चलते यह महाशोभा यात्रा स्थगित की गई.
वहीं इस बार सरकारी नियमों का कडाई से पालन करते हुए राम खिचडी का वितरण भुतेश्वर चौक, गौरक्षण चौक, रवि नगर, अंबा गेट, बुधवारा, सीताराम बिल्डिंग, सराफा, भाजीबाजार क्षेत्र में किया गया. इस समय संगठन के अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर, पार्षद विवेक कलोती, गणेश गौड, अभिनव हिरुलकर, मयूर दोडके, सुमीत अनासाने, आशीष कुरुले, आर्शीवाद गौड, शंतनु फुकटे सहित अन्य मौजूद थे.

Back to top button