कावडियों को साबुदाना खिचडी मठ्ठा महाप्रसाद का वितरण
दर्यापुर/दि.2-दर्यापुर शहर में हर साल की तरह इस साल भी कावड महोत्सव 2 सितंबर को आयोजित किया गया. विगत 20 वर्षों से दर्यापुर के शिवभक्त पूर्णा नदी किनारे स्थित लक्षेश्वर संस्थान लाखपुरी से पानी लाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते है. इस दौरान सभी भक्तों के लिए श्री मंगल बाबा व्यापारी मित्रपरिवार की ओर से 15 क्विंटल साबुदाना खिचडी व मठ्ठे का वितरण किया गया. साथही शीतल जल की सेवा भी दी गई. राजू कपिले, किरण शहा, रमेश नेसकर, नवल खंडेलवाल, पंकज लोंधे, अमोल तराल, प्रदीप दानडे, प्रभाकर तराल, विनोद शिंगणे, संजय बुंदेले, प्रणय बिहाडे, सुरेंद्र सांगोले, संतोष गाडेकर, मुकेश नलकांडे, ऋषिकेश नेसकर, गुप्ता, लोंधे, कपिले, आदि के माध्यम से किया गया.
शिवभक्तों को टी-शर्ट का वितरण
हर साल की तरह इस साल भी वसू लँड डेव्हलपर्स की ओर से अजय ब्रदिया वसु ने टी-शर्ट का वितरण किया. कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले की मुख्य उपस्थिति में आयश टावर मेंभक्तों को टी-शर्ट दिया गया. कावड में सहभागी भक्तों को फलों का वितरण भी किया जाएगा, ऐसा अजय ब्रदिया वसू ने किया. 2500 टी-शर्ट वितरण करते समय सुधाकर पाटील भारसाकले, सुनील पाटील गावंडे, ईश्वर बुंदेले, आतिष शिरभाते, अजय ब्रदिया वसू, सूरज धर्माले, केतन निकम, टोले पाटील जिनिंग फॅक्टरी व शहर के कावड यात्रा के आयोजक उपस्थित थे.