अमरावती

महाशिवरात्री पर वसंत चौक में साबुदाना खिचडी का वितरण

धीरज श्रीवास मित्र परिवार का उपक्रम

अमरावती/दि.2 – स्थानीय वसंत चौक पर हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्री पर्व के उपलक्ष्य में धीरज श्रीवास मित्र परिवार की ओर से 201 किलो साबुदाना खिचडी व फल का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया. सर्वप्रथम सुशील साहु व सोनल साहु के हाथों विधिविधान के साथ शिवजी की पूजा-अर्चना व आरती की गई. उसके पश्चात वसंत चौक पर साबुदाना खिचडी व शुद्ध शीत पेय व भाविकों को धूप से बचाव हेतु पंडाल की व्यवस्था की गई थी. पंडाल में भजन, कीर्तन के साथ खिचडी व फल का वितरण किया गया. संपूर्ण परिसर शिवमय हुआ और ओम नम: शिवाय के मंत्रों से परिसर गूंज उठा.
इस अवसर पर धीरज श्रीवास, शेखर साहु, प्रतीक झवर, कृष्णा गुप्ता, अंकेश गुप्ता, विपुलभाई पटेल, दर्शन किल्लेकर, गणेश किल्लेकर, मुन्सी साहु, आनंद जोशी, किशोर बिजोरे, मुन्ना बिजोरे, श्रीधर देशमुख, प्रितेश शर्मा, पिंटू वालके, पिंटू सुलताने, सुमीत करवा, निखिल बिजवे, सागर शिरभाते, वैभव जोशी, दर्शन झवर, यश गुप्ता, गणेश साहु, रतन श्रीवास, अजय श्रीवास, पंकज शर्मा, दिनेश गुप्ता, विशाल बिजोरे, शैलेश बिजोरे, दीपक धोटे, दीपक यादव, प्रितेश पटवा, विशाल लढ्ढा, बापू बोरकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button