भक्तिधाम मंदिर में दिव्यांगों को काठी का वितरण
अंध परिवार के मेधावी पाल्यों का किया सत्कार
अमरावती/दि.29– राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र अमरावती विभाग, उज्ज्वल भविष्य संस्था, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गनाइजेशन फॉर ब्लाइंड मुंबई एवं नेशनल फेडरेशन फॉर ब्लाइंड इन संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान ‘राष्ट्रीय पांढरी काठी’ दिन के उपलक्ष्य में भक्तिधाम मंदिर में दिव्यांगों को काठी का वितरण किया गया. साथ ही अंध परिवार के छात्र, अंध छात्र जो 10 वीं एवं 12 वीं में उत्तीर्ण हुए उनका भी सत्कार किया गया. सर्वप्रथम मंचासीन मान्यवरों के करकमलों द्वारा ब्रेल में प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष, माहेश्वरी आधार समिति सचिव बंकटलाल राठी, उद्घाटक माहेश्वरी आधार समिति के अध्यक्ष राजेशकुमार कासट, प्रमुख अतिथि ब्राइट फ्यूचर के रामविजय जाधव, जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीप पोपट, नैक संस्था के सुधाकर पोकले, संस्था के अध्यक्ष अजय भोजने, मानस अध्यक्ष सुरेश मुंदडा, सुखदेव वाघमारे उपस्थित थे. सर्वप्रथम 10 वीं व 12 वीं में उच्चांक प्राप्त छात्रों का भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया. अध्यक्ष, उद्घाटक, प्रमुख अतिथियों का शॉल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. उपस्थित दिव्यांगों को मान्यवर अतिथियों के हाथों ‘पांढरी काठी’ दी गई. राजेश कासट द्वारा कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए दिव्यांग एवं दृष्टिहीनों के हित में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मानद अध्यक्ष सुरेश मुंदडा ने संस्था के कार्य व प्रगति की जानकारी देते हुए संस्था द्वारा शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैद्यकीय सहायता, छात्रों की शिष्यवृत्ति, महिला सक्षमीकरण, वर्कशॉप, नि:शुल्क संगणक प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी दी. मान्यवरों ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के अध्यक्ष बंकटलाल राठी ने अपने उद्बोधन में दृष्टिहीन बंधुओं को समाज की ओर से दया नहीं बल्कि सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही सरकार व समाज द्वारा अंधजनों के हितों के लिए आगे आने का आवाहन किया. इनके कार्यालय व वर्कशॉप हेतु मनपा द्वारा जगह उपलब्ध करवाने में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में रामप्रकाश गिल्डा, कमल डागा, प्रवीण डागा, चित्रा डागा, विभा डागा, ओम एजंसी के सदस्य केयुष डागा, छांगाणी, उमाबाई आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव गजानन राठोड, कोषाध्यक्ष विजय सुटे, उपाध्यक्ष रमेश चरडे, किशोर भट एवं कार्यालयीन सचिव अनिल बोरकर आदि मान्यवरों ने परिश्रम किए. कार्यक्रम पश्चात नाश्ते की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम का संचालन गजानन राठोड ने किया. आभार अनिल बोरकर ने माना.