अमरावती

जरुरतमंद विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण

डॉ. बाबासाहब जयंती पर नाईक परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि.18– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 131वीं जयंती पर 131 विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण त्रिरत्न बुद्ध विहार सिद्धार्थ नगर, भीम नगर, अशोक नगर यहां नाईक परिवार व्दारा किया गया. जिसमें पूर्व नगरसेविका सोनाली सचिन नाईक व मिशन एज्युकेशन की ओर से जरुरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीदास नाईक ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर प्राचार्य राजेंद्र रामटेके, गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रविण वांगे, एपीआई लोंढे, प्रा. अभिजीत इंगले, राजू राजदेव, श्रीकृष्णराव तातड, नयन मोंढे, सचिन नाईक, मनोहरलाल धामेचा, सतीश नाईक उपस्थित थे.

Back to top button