
* डेंटल कैम्प भी आयोजित
अमरावती/दि.30-राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत महिला मंडल द्बारा कल 1 मई को श्रम दिवस उपलक्ष्य साडियों और चप्पलों के वितरण सहित दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन गौरक्षण संस्था में किया गया है. अध्यक्ष उर्मिला कलंंत्री ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 100 से अधिक चप्पल जोड और इतनी ही साडियों का वितरण श्रमिक वर्ग को किया जायेगा.
उन्होने बताया कि डॉ. सोनल दायमा, डॉ. रचिता झंवर, डॉ. संचिता पांडे डेंटल कैम्प में चेकअप करेगी. कार्यक्रमाेंं की प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स सुशीला गांधी, मंजू शर्मा, शाारदा टवानी, स्नेहल उपाध्याय, उषा मंत्री, अर्चना संघवी, उषा राठी, बबीता अग्रवाल, शोभा खंडेलवाल, मोनिका केडिया है. अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल आदि ने सभी से उपस्थिति का अनुरोध किया है. महिला मंडल की सभी पदाधिकारी और सभासद प्रयत्नशील है. कार्यक्रम में पहलगाम के शहीदों को श्रध्दांजलि दी जायेगी. हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा.