अमरावती

न्यू सातुर्णा नगर में स्वाधीनता दिवस निमित्त विद्यार्थियों को शालेय कीट व स्कूल बैग का वितरण

पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल के हाथों किया गया वितरण

अमरावती/दि.17- स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आज सुपरफास्ट महाराष्ट्र न्यूज व सिटी आर्ट लाइन साप्ताहिक की तरफ से न्यू सातुर्णा नगर में हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ध्वजारोहण इंडियन आर्मी में कार्यरत हुए वैशाख वंजारी के हाथों किया गया. पश्चात विद्यार्थियों को पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल के हाथों स्कूल बैग, शालेय कीट और टिफिन बैग का वितरण किया गया. पत्रकार जयकुमार बुटे का जन्मदिन इस कार्यक्रम में मनाया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, समाजसेवक रुपेश खडसे, शिवसेना नेता नरेश नागमोते, वैशाख वंजारी, राजलता बागडी, सुषमा मोरे, धीरज वंजारी, सुनील दामले, अक्षय राव, जयकुमार बुटे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए स्वाधीनता दिवस की सभी को शुभेच्छा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनी घारडे, सविता वंजारी, अस्मिता बुटे, शालिनी वंजारी, मीना घारडे, भाग्यश्री राठोड, रेखा लोखंडे, सुनीता चावके, विकास मारोटकर, संदीप मिसाल, अमित दुर्गे, दीपक पाटिल आदि ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिक तथा सातुर्णा नगर परिसर के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button