अमरावती

छात्रों को स्कूल बैग व शालेय सामग्री का वितरण

ए.पी.जे अब्दुल कलाम ह्यूमनिटी पीस फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.29- युवा पीढ़ी को नई दिशा देने वाले तथा मिसाईल-मैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर छात्रों को स्कूल बैग व शालेय सामग्री का वितरण किया गया. फाउंडेशन के संस्थापक साजिद अली सईद अली की ओर से जिला परिषद उर्दू शाला और जिला परिषद मराठी शाला के करीब 200 विद्यार्थियों शालेय सामग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम का संचालन मराठी शाला के मुख्याध्यापक विष्णू डीघोले ने किया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष सरपंच मालिक अली, प्रमुख अतिथि लियाकत अली, नईम अली, कृष्णा मानके, आरिफ अली, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद जुबेर व सभी शिक्षक मिर्जा बेग, अहमद अली (मुख्याध्यापक), दिनेश चिंचे उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार नसीम सर ने किया.

Related Articles

Back to top button