अमरावती

जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण

लॉयन्स क्लब अंबानगरी का उपक्रम

अमरावती/दि. 20- सामाजिक कार्यो में अग्रसर लॉयन्स क्लब अंबानगरी द्बारा हमेशा जरूरतमंदों को मदद की जाती है. इसी श्रृंखला में क्लब की सहसचिव नीलिमा बोर्डे ने अपने पिता की स्मृति में संत कंवरराम विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण किया.
संत कंवरराम विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजू अडवानी की अध्यक्षता में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण किया गया. जिसमें लॉयन्स शैलेश बहादुरे ने नीलिमा बोर्डे का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन सुजाता निंभोरकर ने किया. इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के बबनराव वैराले, जीतेन्द्र झॉ. सतीश अडगुलवार, प्रवीण चिंचोलकर, सुनील कुर्‍हेकर, सचिव सचिन खवले, कोषाध्यक्ष हेमंत जंगले, विजय चिलात्रे, प्रदीप जोशी, भुपेश मंगरूलकर उपस्थित थे.

Back to top button