अमरावतीमहाराष्ट्र

दिव्यांग समेत विद्यार्थियों को शालेय साहित्यों का वितरण

स्वाधीनता दिवस पर गाडगेबाबा दृष्टिहीन, दिव्यांग संस्था का आयोेजन

अमरावती/दि.20– गाडगेबाबा दृष्टिहीन, दिव्यांग बहुउद्देशीय विकास संस्था अमरावती की ओर से संस्था के नियमित परंपरा के अनुसार स्वाधीनता दिवस के आनंदोत्सव पर 15 अगस्त को शहर के प्रसिध्द आध्यात्मिक केंद्र भक्तिधाम मंदिर में शहर व जिले की दिव्यांग और गरीब जररुतमंद विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण किया गया.
इस समय जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्टेनलेस स्टील के टिफीन बॉक्स, ड्राईंग बुक्स, कलर पेंसील बॉक्स, छाता इस तरह प्रति विद्यार्थी को 800 रुपए का सेट बॉक्स भेंट किया गया. प्रा. अतुल देशमुख की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में दिलीपभाई पोपट तथा प्रमुख अतिथि के रूप में बडनेरा के पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, दुग्धपूर्णा के संचालक बालकिशन पांडे, यश विनोद राठी, अभियंता हरिदास उगले, रमेशचंद्र सोनी, प्रकाश शोभानी, जयश्री गुल्हाने, कंचन उल्हे, अर्चना महल्ले, माधुरी कालसर्पे, मेघा देशमुख, शालु गिरपुंजे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते दिव्यांग विद्यार्थियों समेत 500 विद्यार्थियों को यह शालेय साहित्य भेंट किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए गाडगेबाबा दृष्टिहीन बहुउद्देशीय विकास संस्था के अध्यक्ष प्रशांत सावंत, प्रांजली सावंत, सौरभ देशमुख, किशोर हरमकर आदि पदाधिकारियों समेत संस्था कार्यकर्ताओं ने परिश्रम लिए.

 

Related Articles

Back to top button