अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में सिलाई मशीन, साईकिल व नोटबुक का वितरण

रोटरी क्लब अंबिका व स्टुडंट कॉन्फ्रेंस बडनेरा का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि. 7– गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ अंबिका और बडनेरा स्टुडंट कॉन्फ्रेंस की तरफ से ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद गरीबों को सिलाई मशीन, साईकिल, नोटबुक व पेन का वितरण किया गया.
बडनेरा स्टुडंट कॉन्फ्रेंस नामक सामाजिक संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया. रोटरी क्लब ऑफ अंबिका के वरिष्ठ सदस्य सुरेशभाऊ मेठी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य रोहित अग्रवाल, अमोल चवणे, राम छुटलानी, डॉ. डागा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के दौरान संगीत कुर्सी स्पर्धा संपन्न हुई. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार पद्माताई पहुरकर, द्वितीय पुरस्कार कल्पना गायकवाड और तृतीय पुरस्कार छाया बनसोड ने प्राप्त किया. इस अवसर पर डॉ. बलीराम ग्रेसपुंजे, प्रकाश पहुरकर, राजीव पडसापुरे, राजेंद्र शिंगाडे, अक्षय पेलागडे, लक्ष्मण ढबाले, महेश येते, दुर्योधन भोयर, पीर मोहम्मद, भारती पाटिल, अर्चना बोबडे, रोमिना मोंटोरो, रेखा दुर्गम, कल्पना गायकवाड, चंद्रकला कोठारी, काजल, राजश्री कुत्तरमारे, कमलाबाई चौधरी, उज्वला कालपांडे, मंदाताई कोडापे, प्रा. कृष्णराव गभणे, संजय बोबडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में गरीबों को सिलाई मशीन, विद्यार्थियों को साईकिल, नोटबुक, पेन का वितरण रोटरी क्लब अंबिका की तरफ से किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संजय बोबडे ने किया.

Back to top button