अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण

बडनेरा स्टुडंट्स कान्फरंस व रोटरी क्लअ ऑफ अमरावती का आयोजन

अमरावती/दि.31– बडनेरा स्टुडंट्स कान्फरंस व रोटरी क्लब अमरावती की तरफ से गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया.
बडनेरा शहर के रेस्ट हाउस के सामने स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार 26 जनवरी को सुबह 8.50 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश राठी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में रोहित अग्रवाल, कीर्ति बोडखे,अमोल चवणे, गौरव वानखडे, रोटरी क्लब व अमरावती अंबिका के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन व शालेय विद्यार्थियों को नोटबुक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में डॉ. कांचनताई ग्रेसपुंजे, इशरत बानो मन्नान खान, अर्चनाताई बोबडे, भारती पाटिल, रोमिना मोंटेरो, छायाताई बनसोड, पदमाताई पहुरकर, मंदाताई कोडापे, राजश्री कुत्तरमारे, लक्ष्मी अहिरे, कुसुमताई कैथवास, रंजना भालेकर, ललिता तायडे, चंद्रकला कोठारी, अरूणा गायकवाड, भारती देवरणकर, अयूब खान, डॉ. बलिराम ग्रेसपुंजे, प्रदीप मांजरे, शेख नूर, सादिक अली, शंभू जोशी, बादशाह भाई, दत्ता गेडाम, शेख शारीक, प्रा. सिंग, प्रा. कृष्णराव गभणे, उत्तमराव भैसने, गुणवंतराव गारोडे, किशोर खोब्रागडे, बापूराव राउत, सुरेश इंगले, सुरेश मावंदे, महादेव शेलोकार, मोहन जाखड, गजानन घुले, प्रकाश पउरकर, प्रमोद मेश्राम, शहंशाह, मिलिंद अहिरे, ज्ञानेश्वर झोंबाडे, कल्पना गायकवाड, पीर मोहम्मद, संजय बोरकर, कीर्ति गांधी, राजू पलसापुरे, जावेद भाई, इमरान व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय बोबडे ने कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button