गणतंत्र दिवस पर निकली रैली में शामिल विद्यार्थियों को अल्पोहार का वितरण
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम डाखोले के मार्गदर्शन में हिवरखेड में उपक्रम
हिवरखेड/दि.29– मोर्शी तहसील में आनेवाले हिवरखेड ग्राम में गणतंत्र दिवस पर शहर की विभिन्न शालाओं की निकाली गई रैली के दौरान वार्ड नंबर 5 के सामाजिक कार्यकर्ता श्याम डाखोले के मार्गदर्शन में युवाओं ने रैली में शामिल सभी विद्यार्थियों को अल्पोहार का वितरण किया.
जानकारी के मुताबिक पिछले पांच साल से श्याम डाखोले यह उपक्रम चला रहे है. सभी विद्यार्थियों को बिस्कीट के पैकेट, चिवडा और सोनपापडी का नाश्ता कराते है. इस कार्य के लिए उन्हें अक्षय वासनकर, आशिष ठाकुर, दीपक कुरवाडे, अक्षय काटसर्पे, भास्कर वानखडे, नेहा चौधरी, नम्रता डेहनकर, तृप्ती ठाकरे, रानी लोखंडे, सूरज पाचारे, अतुल घोंगडे ने सहयोग किया. इस रैली में गांव की तीन शाला के विद्यार्थियों का समावेश रहता है. जिसमें नागोराव दादा सदाफले विद्यालय, संस्कार प्रायमरी इंग्लिश स्कूल और बिगीनर इंग्लिश स्कूल का समावेश है. सामाजिक कार्यकर्ता श्याम डाखोले का कहना था कि रैली के दौरान कोई विद्यार्थी भूखा- प्यासा न रहे, इसलिए वह हर वर्ष यह कार्यक्रम करते है. गांव के प्रत्येक चौराहे पर सभी शालाओं के विद्यार्थियों को पेन, बुक और नाश्ता नागरिकों ने देना चाहिए.