सोमेश्वर पुसतकर लोकगौरव पुरस्कार का वितरण मंगलवार को
श्री संत अच्यूत महाराज हार्ट अस्पताल का होगा गौरव
* प्रा. बी.टी. देशमुख, गिरीष गांधी के हस्ते पुरस्कार वितरण
अमरावती/दि.30 – शिवसेना नेता व आझाद हिंद गणेशोत्सव मंडल के सर्वेसर्वा दिवंगत सोमेश्वर पुसतकर के नाम से लोक फाउंडेशन द्बारा दिया जाने वाला लोकगौरव पुरस्कार 2022 का वितरण मंगलवार 2 अगस्त को किया जाएगा. इस वर्ष श्री संत अच्यूत महाराज हार्ट अस्पताल को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. 1 लाख रुपए नगद, मानपत्र व सम्मानचिन्ह ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है. 2 अगस्त की शाम 5 बजे श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम में ज्येष्ठ नेता बी. टी. देशमुख की अध्यक्षता में, वनराई नागपुर के विश्वस्त गिरीष गांधी, प्रसिद्ध वक्ता व पत्रकार बालासाहब कुलकर्णी, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले की प्रमुख उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.
सोमेश्वर पुसतकर ने सैकडों जरुरतमंदों की मदद की. जात, पात, धर्म, विचारधारा, संगठन का विचार नहीं करते हुए उन्होंने समाज के अलग-अलग घटकों को ताकत देने का काम किया. पुसतकर के कार्यों को आगे बढाने व उनके जैसा काम करने वाले व्यक्ति व संस्थाओं को बल देने के लिए लोक फाउंडेशन द्बारा सोमेश्वर पुसतकर के स्मृतिदिन पर्व पर उनके नाम से लोक गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाता है. वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए जिस संत अच्यूत महाराज हार्ट अस्पताल का चयन किया गया, उस अस्पताल में हजारों दिल के मरीजों पर नि:शुल्क या अत्यल्प शुल्क में इलाज किये गये है. गरीब मरीजों का इलाज अत्यल्प शुल्क में करने के लिए ही साने गुरुजी मानव सेवा संघ के माध्यम से संत अच्यूत महाराज ने वर्ष 2006 में इस हार्ट अस्पताल की स्थापना की. वर्ष 2006 तक संस्था द्बारा 1200 मरीजों पर मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में हृदय शस्त्रक्रिया करने के लिए आर्थिक मदद की गई. उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति से एक ईट व 10 रुपए ऐसा निधि संकलित किया गया. इस निधि से मार्डी रोड पर साडे 4 एकड की निर्जन भूमि पर हार्ट अस्पताल के इमारत खडी की गई. तब से लेकर अब तक हजारों दिल के मरीजों पर इस अस्पताल में इलाज किये गये है. जुलाई 2006 में विभाग की प्रथम ऐतिहासिक ओपन हार्ट सर्जरी करने का मान हार्ट अस्पताल को प्राप्त हुआ. अभी अस्पताल में बायपास, एन्जियोग्प्लास्टी, एंजिओग्राफी आदि सभी प्रकार की शस्त्रक्रियाएं अत्यल्प शुल्क पर की जाती है. केवल विदर्भ से ही नहीं, तो राज्य के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ व अन्य राज्यों से भी यहां हृदयरोगी उपचार के लिए आते है. हाईटेक कैथलैब, ऑक्सिजन संयंत्र सहित सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध है. संस्था के अध्यक्ष अनिल सावरकर के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष डॉ. प्र. श. मालखेडे, सचिव सागर पासेबंद, सहसचिव रमेश सावरकर, कोषाध्यक्ष मुकूंद वाईकर, विश्वस्त सुरेंद्र भुयार, नितीन कोल्हटकर, सुधिर दिवे, डॉ. श्रीकांत देशमुख, सुधिर देशमुख, मनोज वाडेकर, मुरलीधर वाडेकर, डॉ. प्रदीप उमप, शुभदा पोतदार आदि हृदयरोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रयत्नरत है. इसलिए सोमेश्वर पुसतकर लोकगौरव पुरस्कार से संत अच्यूत महाराज हार्ट अस्पताल का गौरव किया जाएंगा. सभी से इस पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने का अनुरोध लोक फाउंडेशन व सोमेश्वर पुसतकर मित्र परिवार द्बारा किया गया है.