अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंगणगांव जिला परिषद शाला में छात्रों को स्वेटर का वितरण

रामचंद्र भागचंद ट्रस्ट का सराहनीय उपक्रम

धामणगांव रेलवे/दि.14-रामचंद भागचंद ट्रस्ट की ओर से तहसील के हिंगणगांव जिला परिषद स्कूल के छात्रों को कडी ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर का वितरण किया गया. इस सराहनीय उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. तहसील के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक मराठी शाला, हिंगणगांव में रामचंद भागचंद ट्रस्ट की ओर से अरविंद अग्रवाल के हाथों छात्रों को स्वेटर का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्याध्यापक मोहन देशमुख, शिक्षक वसंत वासनिक, रविकांत पवार, विजय ब्राम्हण, रंजना मेंढे, प्रगती तिजारे सहित शाला व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे.

सामाजिक दायित्व का निर्वहन
जिस समाज में हमारा जन्म हुआ है, उस समाज के प्रति हम सभी ने अपना दायित्व निभाना चाहिए. छात्रों को अपनी ओर से कुछ मदद हो, इस भावना से रामचंद भागचंद ट्रस्ट की ओर से यह उपक्रम चलाया गया.
-अरविंद अग्रवाल,
रामचंद भागचंद ट्रस्ट,
धामणगांव रेल्वे

Back to top button