अमरावती

मराठी नववर्ष पर मिष्ठान्न भोजन का वितरण

भाजपा पार्षद प्रणय कुलकर्णी का उपक्रम

अमरावती/दि.16 – लगातार अभिनव सामाजिक उपक्रम अमल में लाने वाले भाजपा के शहर उपाध्यक्ष व स्वीकृत नगर सेवक डॉ.प्रणय कुलकर्णी ने गुढी पाडवा व नववर्ष निमित्त अपने प्रभाग के आदिवासी नगर, राजामाता नगर, सेवा बस्ती में मिष्ठान्न भोजन का वितरण कर नया वर्ष मनाया. इसी बस्ती में पिछले वर्ष लॉकडाउन में 4 अप्रैल से 3 मई के बीच एक महिने का भोजन जिन लोगों को लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था, जिनके पास राशन कार्ड नहीं,ऐसे परिवार को वितरित किया था. इस सेवाभावी काम के लिए कैम्प परिसर के मित्रों ने उन्हें मदद की. इसके लिए आदिवासी नगर, राजमाता नगर स्थित कार्यकर्ता तथा पवन सोनी, मनीष गणोरकर, पवन तिवारी आदि ने सक्रीय मदद की. इस उपक्रम की शुरुआत भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते की गई. इस समय भाजपा महासचिव गजानन देशमुख, उपाध्यक्ष राजेश आंखेगांवकर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक मनीष आत्राम, हरिश सुंदरानी, राम जेठानी आदि उपस्थित थे.

Back to top button