दर्यापुर/दि.3– राष्ट्रसंत गाडगे महाराज के दशसूत्री सिध्दांत पर चलते हुए आज एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स की ओर से जरूरतमंदों को मिष्ठान्न का वितरण किया गया. इस अवसर पर शाला के प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन ने कहा कि सामाजिक जीवन जीते हुए मानव सेवा सत्कर्म किया जाना चाहिए. अपनों से छोटे लोगों की सेवा करने से मनुष्य जीवन सार्थक होता है. शाला द्बारा समय- समय पर इस तरह के सामाजिक उपक्रम चलाए जाते हैं.
एकवीरा शाला तहसील में एकमेव सीबीएससी मान्यता प्राप्त शाला है. शाला में कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थी अपने घर से ही भोजन बनाकर लाते हैं. साथ ही सुविधानुसार मिष्ठान्न भी बनाकर लाते हैं. शाला के विद्यार्थी विविध बस्तियों में पहुंचकर अन्न, मिष्ठान्न व फलों का वितरण करते हैं. भूखे को अन्न इस संकल्पना से विद्यार्थी अन्नदान करते हैं. अन्नदान करते समय जरूरतमंद नागरिकों के चेहरों पर बर्बस मुस्कान छा जाती है. आज गांधी नगर परिसर के पारधीपुरा परिसर में प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन, गोकुल कोरडे, पूजा काशीकर, स्नेहल ठाकरे, सागर श्रीराव, शैलेश बुरघाटे, शुभम घाटे, अनिल बोबडे, विनोद वैराले, गौरव टोले सहित शाला के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अन्नदान किया गया.