अमरावती

शहर की 210 स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों का वितरण

41 हजार 808 विद्यार्थियों को मिला लाभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६महानगरपालिका के शिक्षा विभाग मार्फत समग्र शिक्षा विभाग की ओर से अमरावती शहर की मनपा शाला, जिला परिषद शाला, शासकीय शाला तथा निजी अनुदानित शाला ऐसी कुल 210 शालाओं को पाठ्यपुस्तकों का वितरण हाल ही में शिक्षण सभापति आशिषकुमार गावंडे व शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक के हाथों किया गया.
इनमें मराठी माध्यम की 138 शालाएं, उर्दू माध्यम की 50, हिंदी माध्य की 20 और अंग्रेजी माध्यम की 2 शालाओं का समावेश है. इस पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम में 41 हजार 808 विद्यार्थियों को पुस्तकों का संच वितरित किया गया. जिनमें मराठी माध्यम के 20,668, उर्दू माध्यम के 16,878, हिंदी माध्यम के 2,890 व अंग्रेजी माध्यम के 1,372 विद्यार्थियों का समावेश है.
शिक्षण सभापति आशिष गावंडे व शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक के हाथों कुछ शालाओं को पुस्तकें वितरित की गई. चपरासीपुरा की मनपा शाला क्र. 13 से सभी शालाओं को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया. शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक के मार्गदर्शन में व समग्र शिक्षा अभियान के संजय बेलसरे के नियोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
वितरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज सपकाल, विषय साधन व्यक्ति योगेश राणे, काजी निजामुद्दीन, सुषमा दुधे, शुभांगी सुने, केंद्र समन्वयक, शाला निरीक्षकक वैद खान पठाण, गोपाल कांबले,गोदे,इमरान व शिक्षक विभाग के सभी सिपाही ने सहकार्य किया.

Related Articles

Back to top button