अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस पर सांसद निधि से तिपहिया वाहन का वितरण

डॉ.अनिल बोंडे का दिव्यांगों को सक्षम बनाने साहसिक कदम

अमरावती/दि. 24– दिव्यांगों को सक्षम बनाने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने साहसिक कदम उठाया है. जिसमें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को 52 दिव्यांग बंधुओं को तिपहिया वाहन का वितरण किया जायेगा. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्ते दिव्यांग बंधुओं को तिपहिया वाहन का वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर शहर में दिव्यांग विशाल रैली भी निकाली जायेगी. रैली में सहभाग लेने का आवाहन शहरवासियों से सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने किया है.
राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने दिव्यांग बंधुओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से विविध उपक्रम अपने हाथों मे लिए है. दिव्यांग बंधुओं को सहायता के रूप में उन्होंने सांसद निधि से 52 तिपहिया वाहन वितरित करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम का शुभारंभ 26 जनवरी को सुबह विभागीय क्रीडा संकुल में किया जायेगा. जिसमें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक, प्रभारी विभागीय आयुक्त तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के हस्ते दिव्यांगों को तिपहिया वाहन दिए जायेंगे. उसके पश्चात शहर में दिव्यांगों की विशाल रैली निकाली जायेगी.

Back to top button