अमरावती

महाराष्ट्र दिन पर विद्यार्थियों को टिफिन बॉक्स का वितरण

सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका नंदा सायरे का उपक्रम

शिरपुर/ दि.4– 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका नंदा डोमाजी सायरे ने जिप शाला शिरपुर के विद्यार्थियों को टिफिन बॉक्स व वॉटरबेग का वितरण किया. नंदा सायरे की मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र में 1993 में जिप शिक्षिका पद पर नियुक्त हुई थी और साल 2020 में मुख्याध्यापिका के पद पर सेवानिवृत्त हुई. उन्होंने मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र में 27 साल सेवाएं दी. उनके व्दारा शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी आज सक्षम होकर अपने पैरों पर खडे है. सेवानिवृत्ति के समय कोरोना महामारी के चलते वे अपने विद्यार्थियों से नहीं मिल पायी इस बात का उन्हें खेद है.
जिसमें उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भेंट स्वरुप वस्तु देने का निर्णय लिया और उन्होंने अपने संकल्पना गट शिक्षण अधिकारी गुणवंत वरघट को बतायी. जिसमें उन्होंने 150 विद्यार्थियों को टिफिन बॅाक्स व वाटरबेग का वितरण किया. महाराष्ट्र दिन के अवसर पर सिंचन अधिकारी गुणवंत वरघट, केंद्र प्रमुख फुलमाली, शिरपुर ग्रामपंचायत के उपसरपंच ऋषभ घाडगे, धारणी तहसील ह्युमन राइट के उपाध्यक्ष अनुज पांडे, शालेय व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष राजकुमार भिलावेकर, सदस्य कंठाले, शिक्षक संतोष पांडे की उपस्थिति में 150 विद्यार्थियों को टिफिन बॉक्स व पानी की बोतल का वितरण किया. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button