अमरावती

सैकडों महिलाओं का तुलसी के पौधों का वितरण

बचत समूह की अध्यक्ष छाया गिरुलकर के जन्मदिन पर उपक्रम

अमरावती/दि.05– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सावली बचत समूह की अध्यक्ष छाया गिरुलकर का जन्मदिन रहने से बचत समूह की महिलाओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया.
यशोदानगर गली नंबर 7 में हुए इस समारोह में सावली बचत समूह की सैकडों महिलाएं उपस्थित थी. इस समारोह में बिल्डर व डेवलपर कैलाश गिरुलकर ने तुलसी के पौधों का वितरण किया. समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में एकता प्रापर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गिरुलकर, बिच्छू टेकडी रुग्णालय की मेडिकल ऑफिसर्स डॉ. छाया थोरात, पूर्व नगरसेविका स्वाती निस्ताने प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रास्ताविक सावली बचत समूह की वर्षा शिंगणे ने किया.

Back to top button