अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री रामनवमी पर दो हजार लीटर शरबत वितरण

खालसा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती/दि.7-श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार शाम को खालसा ग्रुप की ओर से नेहरू मैदान के पास राजकमल चौक पर सभी भक्तगणों श्रद्धालु के लिए ठंडा शरबत वितरण सेवा की गई. इस सेवा में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और ठंडा शरबत वितरित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और शरबत वितरण सेवा का लाभ उठाया. खालसा ग्रुप के सभी सदस्यों ने प्रेम और सेवा भाव के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया. शहरवासियों ने इस पहल की सराहना की और समूह के सेवा कार्यों की प्रशंसा की. खालसा ग्रुप के सदस्य ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में सेवा कार्य जारी रहेगा.
इस समय सभी सेवक अमरजोत सिंघ जग्गी, रविन्द्र सिंघ सलूजा, गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, सतपाल सिंघ बग्गा, बलदेव सिंघ बग्गा, हरजिंदर सिंघ मोंगा, प्रदीप चड्डा, आशीष मोंगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गगन सिंघ राजपूत, सतवंत सिंघ मोंगा, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, अंशदीप सिंघ बेदी, नरेंद्र सिंघ साबी, सरबजीत सिंह सलूजा, अजीत सिंघ बग्गा, हरेंद्रपाल सिंघ नंदा, वकील सिंघ, रभजीत सिंघ सेठी, शुभम सिंघ सेठी, प्रिंस सिंघ सेठी, राज सिंघ सेठी, हर्ष, सावलनी, वीर सिंघ सेठी आदि उपस्थित थे.

Back to top button