अमरावतीमहाराष्ट्र

इंगोले के जन्मदिन पर छत्री व कुबडी का वितरण

नालसान पुरा में कांग्रेस कमेटी का उपक्रम

अमरावती/दि.6– पूर्व महापौर विलास इंगोले के जन्मदिन अवसर पर अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यकग उपाध्यक्ष जुबेर खान व महासचिव आमिर शेख की ओर से नालसाब पुरा में जरुरतमंदो को छत्री व कुबडी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर अनिकेत इंगळे, सुरेश रतावा, पप्पु नसीम, गुड्डु हमीद अ.मतीन, अब्दुल दानिश, मुजफ्फर खां, जफर खां, रहेमत खां, शकील खां, शरीफ भाई, मो. साहिक बाबा, हाजी खालील हुसेन, अमीनुद्दीन भाई, अ.जमीर, सै. समीर, मो.फारुक, हसन भाई, नीसार भाई, जामीन, अ. राजीक, रज़्ज़ाक भाई आदि सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में मौजूद थे.

 

Back to top button