अमरावती

विद्यार्थियों को गणवेश व पाठ्यपुस्तक का वितरण

जर्नादनराव पावडे माध्यमिक विद्यालय का उपक्रम

मासोद/दि.30 -स्थानीय राजे संभाजी महाराज शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित जर्नादनराव पावडे माध्यमिक विद्यालय यहां शाला के पहले दिन कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को गणवेश व पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक मोहनराव पावडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त अनिल देशमुख,शाला के मुख्याध्यापक रविन्द्र हगवणे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम प्रमुख अतिथियों के हस्ते मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया गया और उसके पश्चात नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अनिलराव देशमुख ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि शाला का परीक्षा परिणाम सतत बढ रहा है. विद्यार्थी निजी ट्यूशन न लगाने के बावजूद भी शाला का परीक्षा परिणाम उत्तम है. वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष तथा संस्था के संस्थापक मोहनराव पावडे ने भी विद्यार्थियों को भविष्य में किस दिशा में जाना है.उसको लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन प्रगति कंकाले ने किया व आभार मुख्याध्यापक रविन्द्र हगवणे ने माना.

Related Articles

Back to top button