अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार सम्मान समारोह में विविध उपहार का वितरण

मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ का आयोजन

हिवरखेड/दि.13-आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त 6 जनवरी को महाराष्ट्र में पत्रकार दिन मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की स्मृति में पत्रकार सन्मान समारोह बिगिनर इंग्लिश स्कूल व ज्युनिअर कॉलेज हिवरखेड में अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ अंतर्गत मोर्शी तालुका मराठी पत्रकार संघ की ओर से आयाजित किया गया. इस अवसर पर घर-घर अखबार बांटने वाले बच्चों को उपहार के तौर पर आवश्यक घरेलू सामग्री, पेन, डायरी, कैलेंडर व शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. तथा अखबार अखबार क्षेत्र में काम करने वाले तहसील के पत्रकारों का शॉल, श्रीफल व पेन-डायरी देकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में एड. लीना धोटे ( गहुकर ) तथा बतौर अध्यक्ष संस्थापक डी एम एक्स ग्रुप महाराष्ट्र राज्य व रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ऋत्विक मालपे, प्रमुख अतिथी मोर्शी तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल डहाके, पत्रकार महादेवराव नवघरे, बालासाहेब इंगले, सतीश धोटे, सरपंच सविता मालपे, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रवींद्र वासनकर, पंजाबराव ढोरे, अरविंद आमले, वैशाली आमले प्राचार्य बिगीनर इंग्लिश स्कूल जूनियर कॉलेज हिवरखेड, अन्सार रहीम कुरेशी, नारायणराव भोजने आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान पत्रकारों ने आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जीवनी पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में उपस्थित मोर्शी तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल डहाके, उपाध्यक्ष नरेंद्र निकम, उपाध्यक्ष गजानन ढोंगे, सहसचिव जितेंद्र फुटाणे, कोषाध्यक्ष त्र्यंबकराव संभावित, मार्गदर्शक बालूूभाऊ इंगले, महादेवराव नवघरे, प्रकाश मेंढे, विजय नालट, नरेंद्र फसाटे, रुपेश वालके, अश्विन सिनकर, विजय सुने, विशाल पितळे, संजय डहाके तथा तहसील के पत्रकार अजय पाटील, गजानन हिरुलकर, संजय गारपवार, दिनेश मिश्रा, अरुण जोशी, अंबादास सिनकर, कैलास ठाकूर, बाबुराव पडोले, विकास पाटील, श्रीकांत सिनकर, नरेंद्र सोनागोते आदि का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र निकम ने किया. आभार सहसचिव जितेंद्र फुटाणे ने माना. इस समय रश्मिता तडस, कल्पना महल्ले, रेवती ढोरे, दिपाली सदाफले, पूजा सदाफले, मोहिनी ठाकरे, निकिता ढोरे, निकिता भेले, गीता चावके, माधुरी वरखेडकर आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button