अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्तमसरा में मतदाता जनजागृति के तहत वोटर्स स्लिप व मार्गदर्शिका का वितरण

अमरावती /दि. 16– केंद्रीय चुनाव आयोग व अमरावती जिला चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधीश सौरभ कटियार और स्विप के जिला नोडल अधिकारी कैलाश घोडके के मार्गदर्शन में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के उत्तमसरा मतदान केंद्र की वोटर्स स्लिप और मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण कार्यक्रम शुरु किया गया है. बीएलओ, स्विप के सदस्य, अंगनवाडी सेविका, सहायिका और आशा वर्कर आदि घर-घर जाकर जनजागरण कर रहे है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव आगामी 26 अप्रैल को हो रहे है. अमरावती जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्विप के जरिए विविध उपक्रम चलाकर जनजागरण किया जा रहा है. मतदाताओं को कोई भी परेशानी न होने के लिए मतदान केंद्रनिहाय मतदाता स्लिप (पर्ची) दी जा रही है. साथ ही मतदान कैसे करना और क्यों करना इस बाबत मार्गदर्शिका वितरित की जा रही है. होनहार मतदाता होने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता मार्गदर्शिका तैयार की गई है. इस मार्गदर्शिका में मतदाता पंजीयन प्रक्रिया, मतदान प्रक्रिया, मतदान करते समय सूचना, केंद्रीय चुनाव आयोग के विविध एप, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग नागरिकों के लिए विविध सुविधा और मतदान की प्रतिज्ञा सहित महत्व की जानकारी इस मार्गदर्शिका में दी गई है. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के उत्तमसरा में स्विप के सदस्य राजेश सावरकर, बीएलओ गजानन यलोने, वर्षा मानकर, अंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर आदि ने इस जनजागृति में भाग लिया था.

 

Related Articles

Back to top button