अमरावती

प्रवीण पोटे पाटिल के जन्मदिन पर नेत्रहीन विद्यार्थियों को गरम कपडों का वितरण

विद्यार्थियों से विधायक ने किया संवाद

अमरावती/दि.6– समाज में जरूरतमंदों के लिए लगातार काम करने वाले नेता, भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जन्मदिन समारोह के अवसर पर विधायक पोटे पाटिल द्वारा यहां नरेंद्र भिवापुरकर नेत्रहीन महाविद्यालय के छात्रों को गरम कपड़े वितरित किए गए. भाजपा अमरावती की ओर से आयोजित कार्यक्रम से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने जन्मदिन के अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस उपक्रम की सराहना की और नेत्रहीन छात्रों के कल्याण के लिए चल रहे कार्यो की शुभकामनाएं दीं.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जन्मदिन के अवसर पर भिवापुरकर अंध महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के सिद्धार्थ वानखड़े, चेतन पवार, सतीश करेसिया, धनराज चके्र, अमित त्रिवेदी, पंचफुला चव्हाण, प्रकाश घाटे, प्रफुल्ल बोके, राम पछेल, छोटू पाटिल, संजय तायडे, प्रवीण निमगांवकर, राजेश सदाशिव, राहुल वाठोडकर, संदीप काले, जगदीश काम्बे समेत भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि हम समाज में जरूरतमंदों और विकलांगों को समान अवसर और न्याय प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भले ही नेत्रहीन इस दुनिया को नहीं देख सकते, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यों के माध्यम से उन्हें इस खूबसूरत दुनिया से परिचित कराएं. इस उपक्रम के माध्यम से हम अपने छोटे भाई-बहनों को अपने अच्छे कार्य के माध्यम से एक दिव्य कार्य की अनुभूति दे रहे हैं. जीवन में ऐसे कई काम करना मेरा सपना है और हम उन्हें करके रहेंगे. आज दिव्यांग छात्रों को दी गई सहायता उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत कार्यों में एक छोटा सा योगदान है. इस मौके पर पोटे ने कहा कि हम सभी इसी तरह काम करते रहेंगे. दिव्यांग विद्यार्थियों से भी बातचीत की. इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ, नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की.

Related Articles

Back to top button